8 April 2020 Current Affairs


8 April 2020 Current Affairs 


1. हाल ही में किस देश की वायु सेना ने “ऑपरेशन संजीवनी” की शुरुआत की हैं ?

उत्तर - भारत

( भारतीय वायु सेना ने 'ऑपरेशन संजीवनी' की शुरूआत की है और COVID 19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के रूप में परिवहन विमान C-130J के माध्यम से मालदीव को 6.2 टन आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान की है।)

2. हाल ही में किस राज्य में लोगों को सैनिटाइज़ करने के लिए  “V Safe Tunnel” की सुरुवात की हैं?
उत्तर - तेलंगाना 

(लोगों को पवित्र करने के लिए तेलंगाना में 'वी सेफ टनल' स्थापित किया गया है । सैनिटाइजिंग टनल को राज्य के पुलिस महानिदेशक कार्यालय में स्थापित किया गया है। 'वी सेफ टनल' नाम का एक अनूठा कीटाणुनाशक 20 सेकंड के भीतर किसी भी संभावित बैक्टीरिया और अन्य रोगाणुओं से लोगों को बाहर करता है।)

3. हाल ही में किस देश ने बीसीजी टीकाकरण के कारण COVID-19 के प्रभाव कम होने का दावा किया हैं ?
उत्तर- अमेरिका

(अमेरिका (US) के एक शोध में दावा किया गया है कि टीबी (TB) टीकाकरण वाले देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौतों के मामले काफी कम होंगे)


4. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को पशु अधिकार संस्था पेटा इंडिया द्वारा ‘हीरो टू एनिमल्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर - ओडिशा 
(. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पशु अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था PETA India द्वारा 'हीरो टू एनिमल्स अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। उन्हें नोवेल कोरोनवायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान ओडिशा में सामुदायिक पशुओं को खाना खिलाने के लिए राशि आवंटित करने के लिए दिया गया हैं।)

5. हाल ही में किस संगठन के अनुसंधान केंद्र ने ‘पर्सनेल सेनिटाइजेशन एनक्लोजर’ नामक पूर्ण शरीर कीटाणुशोधन कक्ष विकसित किया है?
उत्तर- रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन 
( रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) की एक प्रयोगशाला वाहन अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (वीआरडीई), अहमदनगर ने एक पूर्ण शरीर कीटाणुशोधन कक्ष को डिज़ाइन किया है जिसे ‘पर्सनेल सेनिटाइजेशन एनक्लोजर’ (पीएसई) कहा जाता है। यह एनक्लोजर एक वॉक-थ्रू सेट-अप है, जो कर्मियों की स्वच्छता के लिए बनाया गया है। यह पोर्टेबल सिस्टम एक बार में एक व्यक्ति को साफ करता है, यह सैनिटाइज़र और साबुन मशीन से लैस है। विद्युतीय रूप से संचालित पंप 25 सेकंड के लिए हाइपो सोडियम क्लोराइड की एक कीटाणुनाशक धुंध निर्मित करता है।)

6. हाल ही में किस देश में एक बाघ COVID-19 से संक्रमित पाया गया?
उत्तर- अमेरिका 
(अमेरिका की न्‍यूयॉर्क सिटी में एक टाइगर कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है जिससे चिड़िया घरों में जानवरो के प्रति सभी देशों की सरकार हाई अलर्ट में आ गयी हैं।)

7. हाल ही में COVID -19 के लड़ने के लिए “लाइफलाइन उड़ान” किस देश में सुरू की गई हैं?
उत्तर- भारत 
(कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच 'लाइफलाइन उड़ान' पहल के तहत 3 अप्रैल तक देशभर में 107 उड़ानों के माध्यम से 138 टन से अधिक मेडिकल सप्लाई की आपूर्ति की गई है )

8. हाल ही में एरोबियोसिस इनोवेशन, जिसने ‘जीवन लाइट’ नामक एक सस्ता और आपातकालीन-उपयोग वेंटिलेटर विकसित किया है, किस संस्थान का एक इनक्यूबेटिड स्टार्ट-अप है?
उत्तर - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद 
( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) हैदराबाद ने ऐसा पोर्टेबल वेंटिलेटर तैयार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है, जो बेहद सस्ता और इमरजेंसी में इस्तेमाल करने लायक है. आईआईटी हैदराबाद के सेंटर फॉर हेल्थकेयर एंटरप्रेन्योरशिप के इनक्यूबेटेड स्टार्टअप एरोबियोसिस इनोवेशन्स ने इस वेंटिलेटर को उस समय तैयार किया है, जब भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इस वेंटिलेटर को 'जीवन लाइट' नाम दिया गया है, जो हाईटेक और कई खूबियों से लैस है )


9. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री और सांसदों के वेतन में कितने प्रतिशत की कटौती  करने की घोषणा की हैं?

उत्तर- 30%
(2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले MPLAD फंड को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। 2 साल के लिए MPLAD फंड के 7900 करोड़ रुपए का उपयोग भारत की संचित निधि में किया जाएगा।)
10. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय की हालिया घोषणा के अनुसार लगभग 50 करोड़ नागरिक किस योजना के तहत मुफ्त COVID-19 परीक्षण और उपचार के लिए पात्र होंगे?

उत्तर- आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
( केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 50 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर नागरिक आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत मुफ्त COVID-19 परीक्षण और उपचार के लिए पात्र होंगे। )