4 April 2020 Current Affairs

4 April 2020 Current Affairs

 

  • हाल ही मे भारत सरकार ने विदेश व्यापार नीति को कब तक के लिए विस्तार किया हैं - 1 साल 

  • हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने भारत को COVID -19 से निपटने के लिए कितने बिलियन डॉलर देने की घोषणा की हैं - 1 बिलियन

  • हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का अधिवासी बनने के लिए न्यूनतम समय सीमा 15 वर्ष का निवास अथवा 7 वर्षों का अध्ययन निश्चित की गयी है - जम्मू और कश्मीर

  • हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) किस देश में स्थित गुरुद्वारा पर हुए आतंकवादी हमले के अपने पहले विदेशी मामले की जांच कर रही है - अफगानिस्तान

  • हाल ही में COVID-19 के लिए भारत की पहली स्वदेशी परीक्षण किट का नाम क्या है, जिसे पुणे में लॉन्च किया गया - पैथो डिटेक्ट

  • हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय निगरानी डैशबोर्ड को लॉन्च किया उसका मुख्य उद्देश क्या हैं - COVID -19 से जुड़ी शिकायतें दर्ज करना

  • हाल ही में किस ऑनलाइन पेमेंट ऐप ने “कोरोना केयर” बीमा पॉलिसी की  शुरूबात की हैंPhonePe

  • हाल ही में कोरोनावायरस के चलते वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप को कब तक स्थगित कर दिया हैं2022

  • हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक की हालिया अधिसूचना के अनुसार, निर्यातकों के लिए 31 जुलाई तक किए गए निर्यात के लिए अपने निर्यात आय का प्राप्त करने के लिए नई समय सीमा क्या है15 महीने

  • हाल ही में एमी पुरस्कार विजेता, गायक एडम स्लेसिंगर का निधन कितनी वर्ष की आयु में हुआ हैं52 वर्ष