30 April 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

30 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में विश्वविद्यालयों को अब कितने प्रतिशत ऑनलाइन कोर्स पढ़ाना अनिवार्य होगा


उत्तर- 25 प्रतिशत
( हाल ही में कोरोना संकट से भले ही अगले कुछ दिनों में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इस दौर में शुरु हुई ऑनलाइन पढ़ाई की रफ्तार अब थमने वाली नहीं है। विश्वविद्यालयों और दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों में इसे लेकर एक बड़ी योजना पर काम चल रहा है। इसके तहत कोरोना संकट खत्म होने के बाद भी नए शैक्षणिक सत्र से अब उन्हें 25 फीसद कोर्स ऑनलाइन पढ़ाना होगा)

2. हाल ही में अभिनेता इरफान खान का कैंसर से निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे


उत्तर- 54 वर्ष
( हाल ही में जाने-माने अभिनेता इरफ़ान खान का आज सुबह मुंबई के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे और कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे। 2018 में उनमें न्‍यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। इरफ़ान का चार दिन पहले ही इरफ़ान खान की मां का निधन हुआ था। पेट में संक्रमण के बाद उन्‍हें एक अस्‍पताल में गहन जांच इकाई में भर्ती किया गया था)

3. हाल ही में अमेज़न कितने लॉजिस्टिक पार्टनर्स की मदद के लिए आगे आया है


उत्तर- 40 हजार
( हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने अपने मंच से जुड़े लघु एवं मध्यम (SMB) को लॉजिस्टिक कारोबारियों की मदद के लिए बुधवार को विशेष कोष पेश किया। यह एसएमबी लगभग पूरी तरह अमेजन से होने वाली बिक्री पर ही निर्भर करते हैं)

4. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र में भूकंप झटके महसूस किये गए है


उत्तर- चंबा
( हाल ही में भूकंप के झटके चंबा इलाक़े में दोपहर करीब 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई. भूकंप का केंद्र 19 किलोमीटर की गहराई पर था)

5. हाल ही में ब्रिटेन सरकार ने लॉकडाउन से परेशानी झेल रहे छोटे कारोबारियों की मदद के लिए कौन स्कीम लांच की है


उत्तर -  बाउंस बैक लोन स्कीम
( हाल ही में ब्रिटेन के वित्तमंत्री ऋषि सुनाक ने कोरोना वायरस महामारी लॉकडाउन से परेशानी झेल रहे छोटे कारोबारियों की मदद के लिए बाउंस बैक लोन स्कीम की शुरूआत की है। यह योजना 100 प्रतिशत राज्य की मदद से चलाई जाएगी)

6. हाल ही में एक्सिस बैंक, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा


उत्तर-  29 प्रतिशत
( हाल ही में निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के बोर्ड ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अतिरिक्त 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। मौजूदा समय में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की मैक्स लाइफ में 72.5 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं मित्सुई सुमितोमो बीमा (MSI) में 25.5 फीसदी हिस्सेदारी है। जीवन बीमाकर्ता में एक्सिस बैंक की भी मामूली हिस्सेदारी है)

7. हाल ही में PESB के चेयरपर्सन कौन पूर्व वित्‍त सचिव बने है 


उत्तर- राजीव कुमार
( हाल ही में सीनियर आईएएस अफसर व पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार बुधवार को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board, PESB) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए। इस पद पर वे तीन साल तक रहेंगे)


 "आज का प्रश्न"


Q. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के नए चेयरमैन कौन होंगे?



कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में भारत दुनिया का सैन्य खर्च करने वाला कौनसा देश बन गया है?
उत्तर- तीसरा

Post a Comment

0 Comments