29 April 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

29 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में पिछले 7 दिनों से कितने जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है?


उत्तर- 80
( हाल ही में कोरोनावायरस के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज ऑटोनोमस इंस्टीट्यूट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 14 दिनों में कोरोना के दोगुने होने की दर 8.7 है। जबकि बीते सात दिनों में यह 10.2 दिन और पिछले 3 दिनों में यह लगभग 10.9 दिन है)

2. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लॉकडाउन के दौरान कौन से कार्ड योजना पर विचार करने को कहा है?


उत्तर- वन नेशन-वन राशन कार्ड
( हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से कहा है कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' (One Nation, One Ration card) योजना को अपनाने पर विचार करे। ताकि इस अवधि में प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सब्सिडी वाला राशन मिल सके)

3. हाल ही में किस राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा?


उत्तर-  मध्य प्रदेश
( हाल ही में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्य प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा)

4. हाल ही में कितने सीएससी को आधार विवरण अपडेट करने की अनुमति मिली है?


उत्तर- 20000
( हाल ही में यूआईडीएआई ने लगभग 20 हजार सार्वजनिक सेवा केंद्राें को लोगों का आधार विवरण अपडेट करने की अनुमति दे दी है। ये सभी केंद्र बैंकों से काम कर रहे हैं। यूआईडीएआई ने यह अनुमति 24 अप्रैल को ही दे दी थी)
 

5. हाल ही में असम सरकार ने पत्रकारों को कितने रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की है?


उत्तर- 50 लाख
( हाल ही में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को उन फ्रंटलाइन पत्रकारों की सराहना की, जो सीओवीआईडी -19 को कवर कर रहे हैं और कहा है कि राज्य उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर देगा)
6. हाल ही में डीबीटी स्कीम ने कितने लोगों के खातों में रुपये पहुंचाये है 

उत्तर- 10 लाख करोड़
( हाल ही में मोदी सरकार की गेमचेंजर स्कीम डीबीटी ने पारदर्शी शासन व्यवस्था का नया रिकार्ड बनाया है । डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए साल 2014 से अबतक दस लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सीधे आम लोगों के बैंक खातों में भेजी गई है। बिचौलियों के खात्मे और भ्रष्टाचार की लीकेज बंद होने से केंद्र से चला पूरा पैसा ग़रीबों और लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। फिलहाल 56 मंत्रालयों की 427 योजनाएं डीबीटी के दायरे में है)

7. हाल ही में कोरोना से लड़ने के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत सरकार के लिए कितने डॉलर के लोन को मंजूरी दी है?


उत्तर- 1.5 अरब डॉलर
( हाल ही में कोरोना से लड़ने के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत सरकार के लिए 1.5 अरब डॉलर के लोन को मंजूरी दी है)

"आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में भारत दुनिया का सैन्य खर्च करने वाला कौनसा देश बन गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर

Q. हाल ही में Jio-Facebook डील के बाद एशिया के सबसे अमीर शख्स कौन बने है?

उत्तर - मुकेश अंबानी

Post a Comment

0 Comments