28 April 2020 Current Affairs



current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

28 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा भारतीय सूचना प्रॉद्योगिकी संस्थान साल 2020-21 के लिए कौन सी फीस नहीं बढ़ाएंगे?


उत्तर - ट्यूशन फीस
( हाल ही में  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान तथा भारतीय सूचना प्रॉद्योगिकी संस्थान साल 2020-21 के लिए ट्यूशन फीस नहीं बढ़ाएंगे)

2. हाल ही में RBI ने म्यूचुअल फंड के लिए की कितने रूपए की विशेष सुविधा की घोषणा की है?


उत्तर - 50,000 करोड़
( हाल ही में म्यूचुअल फंड पर तरलता दबाव को कम करने के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज म्यूचुअल फंड के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी सुविधा की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह सतर्क है और कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा। आरबीआई फिक्स रेपो रेट पर 90 दिन की अवधि का एक रेपो ऑपरेशन शुरू करेगा)

3. हाल ही में हरियाणा सरकार ने नई भर्ती पर कितने साल तक रोक लगा दी है?


उत्तर – 1 साल
( हाल ही में हरियाणा में नए कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा भी बंद कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सोमवार को यह ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है)

4. हाल ही में कौन सी ऑटो मोबाइल कम्‍पनी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार की करेगी मदद करेगी?


उत्तर - मारूति सुजुकी
( हाल ही में  ऑटो मोबाइल कम्‍पनी मारूति सुजुकी अब देश में कम लागत के वेंटिलेटर बनाने और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद करने की तैयारी कर रही है। कम्‍पनी ने उत्‍तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक स्‍टार्टअप को वेंटिलेटर निर्माण में सहायता देनी शुरू की है)

5. हाल ही में पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीम वॉटसन का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?


उत्तर -75 वर्ष
( हाल ही में पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रीम वॉटसन कैंसर के खिलाफ जंग हार गए और 75 साल की उम्र में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज और मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज वॉटसन ने 1967 से 1972 के बीच पांच टेस्‍ट और 1972 में दो वनडे में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। ऑलराउंडर को पहली बार रोडेशिया और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 1966-67 दौरे पर मौका मिला था)

6. हाल ही में भारत में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर क्या है?


उत्तर- 22 प्रतिशत
( हाल ही में देश में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर सुधरकर करीब 22 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस समय वैश्विक स्तर पर 7 प्रतिशत की तुलना में देश में कोविड के रोगियों की मृत्यु दर केवल 3.1 प्रतिशत है)

7. हाल ही में उत्तर प्रदेश में अब कौन से प्रोडक्ट बेचने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी?


उत्तर- हैंड सैनिटाइजर
( हाल ही में उत्तर प्रदेश में हैंड सैनिटाइजर बेचने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता स्थगित कर दी गई है. प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. ये आदेश 30 जून तक प्रभावी रहेंगे. इसके अलावा स्थानीय औषधि निरीक्षक आवश्यकता पड़ने पर जांच कर सकेगा और निर्धारित मूल्य पर ही सैनेटाइजर बेचे जाएंगे)

8. हाल ही में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लाइफलाइन उड़ान के अंतर्गत देशभर में कितने टन से अधिक वस्‍तुओं की पूर्ति की है?


उत्तर- 684 टन
( हाल ही में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लाइफलाइन उड़ान के अंतर्गत देशभर में 684 टन से अधिक आवश्‍यक और चिकित्‍सा संबंधी वस्‍तुओं की आपूर्ति की गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय कोविड-19 के विरूद्ध देश के संघर्ष में योगदान देने के लिए आवश्‍यक चिकित्‍सा उपकरणों को दूर-दराज के इलाकों में पहुंचा रहा है)

9. हाल ही में Paytm मॉल कितने छोटी दुकानों के साथ साझेदारी करेगी?


उत्तर- 10000
( हाल ही में कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। भारत में भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन है। इसी बीच पेटीएम मॉल ने रविवार को कहा कि वह 10,000 से अधिक किराना या स्थानीय दुकानों, छोटी दुकानों, और हाइपरलोकल डिलीवरी के लिए व्यवसायों के साथ साझेदारी करेगा। कोरोनावायरस (कोविद -19) महामारी के बीच ई-कॉमर्स फर्मों के बीच बढ़ती दौड़ में पेटीएम मॉल शामिल होंगे)


 "आज का प्रश्न"

Q. हाल ही में Jio-Facebook डील के बाद एशिया के सबसे अमीर शख्स कौन बने है?


कल के प्रश्न का उत्तर 

Q. हाल ही में HDFC ने रिलायंस कैपिटल में कितने फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?


उत्तर - 6.43 फीसदी

Post a Comment

0 Comments