27 April 2020 Current Affairs



current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

27 April 2020 Current Affairs

1. हाल ही में डाक विभाग किस नेटवर्क के जरिये आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति करेगा?


उत्तर - राष्‍ट्रीय सड़क परिवहन
( हाल ही में  डाक विभाग 500 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रों में 22 मार्गों पर राष्‍ट्रीय सड़क परिवहन नेटवर्क के जरिये आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति करेगा। इस पहल से देश में आवश्‍यक वस्तुओं के आवागमन को बढ़ावा मिलेगा क्‍योंकि डाक विभाग देश में कहीं भी आवश्‍यक वस्‍तुओं के पार्सल डिलीवर करने में सक्षम है)

2. हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत लगभग कितने परिवारों को दाल का वितरण होगा?


उत्तर - 20 करोड
( हाल ही में  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तीन महीनों तक तकरीबन बीस करोड़ परिवारों को एक-एक किलोग्राम दाल देने के लिए व्यापक स्तर पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत दाल तैयार की जा रही है और उनका लदान हो रहा है। इस अभियान के तहत साबूत दाल गोदाम से उठाई जाती है और इसे साफ करके राज्यों को वितरण के लिए दे दिया जाता है। इस योजना के तहत नैफेड बीस करोड़ परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पांच दशमलव आठ-आठ लाख टन दाल का वितरण करेगा)

3. हाल ही में बेंगलुरु के किस अस्पताल में रोबोट मरीजों को दवा और खाना देंगे?


उत्तर - विक्टोरिया अस्पताल
( हाल ही में  बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम  करने के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं। इस रोबोट के जरिये कोरोना वायरस के मरीजों को भोजन और दवा दी जाएगी। बता दें कि इस वक्त देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में कैद हैं। इस वक्त देश बेहद ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है)

4. हाल ही में यूएस के प्रतिष्ठित संस्थान की सदस्य कौन भारतीय बनी है?


उत्तर - रेणु खटोड़
( हाल ही में  यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन सिस्टम की चांसलर भारतीय-अमेरिकी मूल की रेणु खटोड़ को शिक्षा व अकादमिक नेतृत्व के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित अमेरिकन ऐकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज (एएएएस) में शामिल किया गया है)

5. हाल ही में अमरीका में कोविड-19 के उपचार के लिए कितने थैरेपी के परीक्षण चल रहे हैं?


उत्तर- 72
( हाल ही में  अमरीका में कोविड-19 के उपचार के लिए 72 थैरेपी के परीक्षण चल रहे हैं। इसके अलावा, 2 सौ 11 थैरेपी योजना के विभिन्‍न चरणों में है। इनमें कोनवेलेसेंट प्‍लाज्‍मा और एंटीवायरल थैरेपी भी शामिल है। कोनवेलेसेंट प्‍लाज्‍मा थैरेपी में संक्रमण से ठीक हुए लोगों के खून से प्‍लाज्‍मा लिया जाता है)

6. हाल ही में डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन को किसने ने हिरासत में लिया हैं?


उत्तर - सीबीआई
( हाल ही में  डीएचएफएल ने यस बैंक से 3,700 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। प्रवर्तन निदेशालय दो व्यावसायिक समूहों और उनके प्रमोटरों के बीच कथित क्विड प्रो की जांच कर रही है। इस मामले में वधावन भाईयों को 21 फरवरी को जमानत मिली थी। उन्हें इस महीने की शुरुआत में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करके मुंबई से कार के जरिए महाबलेश्वर जाने की वजह से पकड़ा गया था)

7. हाल ही में  नेपाल सरकार ने कब तक उड़ानों पर लगा प्रतिबंध बढ़ाया है?


उत्तर- 15 मई
( हाल ही में  नेपाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को 15 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है)

8. हाल ही में FDA ने कोविड-19 किट को कहा पर जांच करने की मंजूरी दी है?


उत्तर - घर पर
( हाल ही में  कोरोना वायरस से निपटने में एक प्रमुख कदम के तहत अमेरिका खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने घर पर कोविड-19 की जांच करने में सक्षम पहले किट को मंजूरी दे दी है, जिससे कोरोना वायरस की जांच हर घर तक पहुंचने की उम्मीद है)

9. हाल ही में किस देश की नौसेना ने एंटी-शिप मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है?


उत्तर - पाकिस्तान
( हाल ही में  पाकिस्तानी नौसेना ने 25 अप्रैल, 2020 को उत्तरी अरब सागर में जहाज-रोधी मिसाइलों की एक श्रृंखला का सफल परीक्षण किया)


"आज का प्रश्न"


Q. हाल ही में HDFC ने रिलायंस कैपिटल में कितने फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?


कल के प्रश्न का उत्तर 


Q. हाल ही में किस खिलाड़ी को WWF इंडिया का नया राजदूत नामित किया गया है?

उत्तर - विश्वनाथन आनंद

Post a Comment

0 Comments