26 April 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

"26 April 2020 Current Affairs"


1. हाल ही में नासा ने कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए कौन सा नया वेंटिलेटर बनाया है?


उत्तर- हाई प्रेशर वेंटिलेटर
( हाल ही में अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी-नासा के इंजीनियरों ने विशेष रूप से कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए नया हाई प्रेशर वेंटिलेटर बनाया है। इस वेंटिलेटर को आसानी से बनाया जा सकता है। नासा के प्रतिनिधि ने बताया कि इस वेंटिलेटर को वाइटल नाम दिया गया है। इस सप्‍ताह यह कोविड-19 के मद्देनजर न्‍यूयार्क के इकॉन स्‍कूल ऑफ मेडिसिन के सभी महत्‍वपूर्ण टैस्‍ट में खरा उतरा। यह वेंटिलेटर मामूली लक्षणों वाले रोगियों के उपचार के लिए तैयार किया गया है)

2. हाल ही में इसरो ने कौन से मिशन के लिए प्रस्ताव मांगे है?


उत्तर- गगनयान
( हाल ही में  इसरो ने कोरोना वायरस महामारी का देश के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष अभियानों पर प्रभाव नहीं पड़ने देने के लिए कमर कस ली है। पहली बार अंतरिक्ष में मानव ले जाने वाला मिशन गगनयान भी इसी में से एक है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने इस भारतीय मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम और स्पेस रिसर्च से जुड़ी स्वदेशी तकनीक विकसित करने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं)

3. हाल ही में कौन सी चैंपियनशिप रद्द हो गयी है?


उत्तर- यूरोपीय चैंपियनशिप
( हाल ही में  कोवि़ड-19 के कारण 25 से 30 अगस्त तक होने वाली यूरोपीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप भी रद्द होने से खिलाड़ियों को को एक और झटका लगा है । इससे पहले तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिए टल चुके हैं जबकि डायमंड लीग के यूजीनी, ओरिगोन और पेरिस चरण स्थगित किये जा चुके हैं)

4. हाल ही में किस देश का मानवरहित अंतरिक्षयान जरूरी सामान लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंचा है?


उत्तर-  रूस
( हाल ही में  रूस का मानवरहित कैप्सूलनुमा अंतरिक्षयान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंच गया है जहां वह तीन सदस्यीय चालक दल के लिए दो टन माल लेकर गया है। कजाखस्तान में रूस के बाइकोनूर प्रक्षेपण परिसर से उड़ान भरने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद ‘प्रोग्रेस’ अंतरिक्षयान शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 12 मिनट पर केंद्र पर उतारा गया)

5. हाल ही में हाल ही में विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर– 25 April
( हाल ही में  विश्व मलेरिया दिवस प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है यह दिन इस बात के लिए भी पहचाना जाता है कि मलेरिया के नियंत्रण हेतु किस प्रकार के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी में हर साल कई लाख लोग जान गवाँ देते हैं। 'प्रोटोजुअन प्लाज्‍मोडियम' नामक कीटाणु मादा एनोफिलीज मच्छर के माध्यम से फैलते है)

6. हाल ही में वैज्ञानिकों ने हमारे सौर मंडल में कौन से छिपे ग्रहों की खोज की है?


उत्तर-  इंटरस्टेलर क्षुद्रग्रहों
(हाल ही में  क्षुद्रग्रह, ग्रहों की तरह, हमारे सौर मंडल में सूर्य के चारों ओर घूमते हैं। वे अपनी उत्पत्ति के बाद से सौर मंडल का एक हिस्सा बनने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पहली बार, शोधकर्ताओं ने क्षुद्रग्रहों का एक समूह पाया है जो हमारे सौर मंडल के बाहर से उत्पन्न हुआ है। इन इंटरस्टेलर क्षुद्रग्रहों को अरबों साल पहले अन्य सितारों से कब्जा कर लिया गया माना जाता है। तब से, ये क्षुद्रग्रह सूर्य के चारों ओर घूम रहे हैं, जबकि एक शरीर के रूप में नहीं देखा जा रहा है जो मूल रूप से हमारे तारकीय दुनिया के लिए विदेशी थे)

7. हाल ही में किस देश ने अपना पहला सैन्य उपग्रह कक्षा में लॉन्च किया है?


उत्तर- ईरान
( हाल ही में  ईरान ने 22 अप्रैल, 2020 को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के एक बयान के अनुसार, अपने पहले सैन्य उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ तनाव के बीच उपग्रह लॉन्च हुआ है)

8. हाल ही में अब गांवों की प्रॉपर्टी पर किस योजना के तहत बैंक से लोन मिल सकेगा?


उत्तर- स्वामित्व योजना
( हाल ही में  गांवों के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने 'स्वामित्व योजना' का ऐलान किया है। ये योजना आने वाले समय में न केवल भारत के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएगी बल्कि गांवों में छोटे-छोटे उद्योग धंधों के लिए भी दूरगामी साबित होगी। पहले इस योजना को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और कर्नाटक सहित 6 राज्यों में शुरू किया जाएगा फिर बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा)

9. हाल ही में भारत ने नेपाल को कितने टन दवाएं उपहार में दी है?


उत्तर- 23 टन
( COVID-19 महामारी के खिलाफ एक लड़ाई में, भारत ने नेपाल को 23 टन दवाएं उपहार में दी हैं। नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने 22 अप्रैल को काठमांडू में नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्री, भानुभक्त ढकाल को दवाएं सौंपीं)


आज का प्रश्न


Q. हाल ही में किस खिलाड़ी को WWF इंडिया का नया राजदूत नामित किया गया है?


कल के प्रश्न का उत्तर 



Q. हाल ही में चीन ने अपने मंगल मिशन का नाम क्या रखा है?

उत्तरतियानवेन-1

Post a Comment

0 Comments