25 April 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

"25 April 2020 Current Affairs"


1. हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के तहत कितने लाख से अधिक कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्‍य निधि की राशि भेजी गई है?


उत्तर- 10.5 लाख
( हाल ही में  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 33 करोड़ से अधिक गरीबों को सीधे वित्तीय सहायता दी गई है। वित्तमंत्री सीतारामन ने गरीबों को लॉकडाउन के प्रभाव से बचाने के लिए  पिछले महीने की 26 तारीख को पैकेज की घोषणा की थी।)

2. हाल ही में IIT प्रोफेसर ने एक्स-रे से स्कैन करके कितने सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर बनाया है?


उत्तर- 5 सेकंड
( हाल ही में  आईआईटी-रुड़की के एक प्रोफेसर ने एक ऐसे सॉफ्टवेयर विकसित करने का दावा किया है जो संदिग्ध रोगी का एक्स-रे स्कैन करके पांच सेकंड के भीतर Covid-19 का पता लगा सकता है। सॉफ्टवेयर को विकसित करने में 40 दिनों से अधिक समय तक लगे। प्रोफेसर ने इसके लिए एक पेटेंट दायर किया है और समीक्षा के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से संपर्क किया है।)
 

3. हाल ही में चीन ने WHO को कितने डॉलर का अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की है?


उत्तर- 3 करोड़
( चीन ने बृहस्पतिवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए तीन करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा की। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की।)

4. हाल ही में यूजीसी ने अपनी स्कीमों की अवधि कब तक बढ़ा दी है?


उत्तर- 30 सितंबर
( हाल ही में  लॉकडाउन के चलते फेलोशिप सहित उच्च शिक्षा से जुड़ी दूसरी दर्जनों स्कीमों के लिए समय पर आवेदन न कर पाने वाले छात्रों औऱ शिक्षकों को विश्र्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राहत देने का एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत इन सभी स्कीमों में आवेदन करने की समयसीमा अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। फिलहाल इन सभी की समयसीमा 31 मार्च 2020 तक ही थी।)

5. हाल ही में हाल ही में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर– 24 April
( हाल ही में  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस भारत में पंचायती राज प्रणाली का राष्ट्रीय दिवस है जिसे 24 अप्रैल को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है। तब भारत के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 24 अप्रैल 2010 को पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस घोषित किया।)

6. हाल ही में किसानों की उर्वरक सब्सिडी कितने रूपए बढ़ा दी गयी है?


उत्तर- 22,186 करोड़
( हाल ही में  कोविड-19 महामारी संकट से जूझ रहे किसानों को राहत देते हुए सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए उर्वरक सब्सिडी को बढ़ाकर 22,186.55 करोड़ रुपये कर दिया है। इसके अलावा,फॉस्फोरस और पोटाशयुक्त उर्वरकों में भी पोषक तत्व आधारित सब्सिडी के निर्धारण को मंजूरी दी गई है।)

7. हाल ही में उषा गांगुली का निधन हो गया वह कितने वर्ष की थी?


उत्तर - 75 वर्ष
( हाल ही में दिग्गज थिएटर अदाकारा और निर्देशक उषा गांगुली का 23 अप्रैल, 2020 को कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 75 की थी।)
 

8. हाल ही में ब्रिटेन में कोविड-19 वैक्सीन का कौन सा परीक्षण शुरू हुआ?


उत्तर- मानव परीक्षण
( हाल ही में  कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही दुनिया को निजात दिलाने के लिए गुरुवार से ब्रिटेन में दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग ट्रायल शुरू हो गया है।)

9. हाल ही में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर कौन से पोर्टल शुरुआत की है?


उत्तर-  ई-ग्रामराज पोर्टल
( हाल ही में  पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक एकीकृत ई-ग्रामराज पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन का उद्घाटन किया। यह पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की एक नई पहल है जो सभी ग्राम पंचायतों को एक ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने और लागू करने के लिए एक ही इंटरफेस प्रदान करता है।)


आज का प्रश्न


Q. हाल ही में चीन ने अपने मंगल मिशन का नाम क्या रखा है? 


कल के प्रश्न का उत्तर


Q. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कौन से COVID-19  लैब का उद्घाटन किया है ?

उत्तर - मोबाइल वायरोलॉजी रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक

Post a Comment

0 Comments