24 April 2020 Current Affairs


current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk

 24 April 2020 Current Affairs''


1. हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस जियो में कितने फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है?


उत्तर    - 9.99 फीसदी
( हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डिजिटल ऑपरेशन रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है)

2. हाल ही में कौन सा एयरपोर्ट दवाओं व मेडिकल उपकरणों की सप्‍लाई व वितरण का हब बना दिया गया है?



उत्तर - दिल्‍ली अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट
( हाल ही में नागरिक विमानन मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे को कोविड-19) संबंधित तमाम मेडिकल सामानों के वितरण व आयात के लिए हब में परिवर्तित कर दिया है। हवाई अड्डे का 3800 वर्ग मीटर का एरिया इस काम के लिए दिया गया है)

3. हाल ही में अमेरिका ने कितने अमेरिकियों को भारत से वापस बुलाया है?


उत्तर     - 4000
( हाल ही में कोविड 19 के चलते अमेरिका ने अब तक भारत से 4,000 से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को स्वदेश वापस बुला लिया है और अभी भारत से लगभग 6,000 से अधिक लोगों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है)

4. हाल ही में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस का शौर्य दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर     - 9 अप्रैल
( हाल ही में 9 अप्रैल 1965 में पाकिस्तानी सीमा से लगे हुए भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए पाकिस्तान सेना ने डेज़र्ट हॉक ऑपरेशन चलाया था। पाकिस्तान सीमा से लगे गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सरदार एवं टॉक पोस्टों पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की द्वितीय वाहिनी के दो कम्पनियां तैनात थी। 9 अप्रैल 1965 को सुबह 3.30 बजे पाकिस्तान की एक पूरी इन्फेन्ट्री ब्रिगेड ने सरदार व टॉक चौकियों पर हमला कर दिया था)

5. हाल ही में हाल ही में विश्र्व पुस्तक दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर     – 23 April 
( हर साल 23 अप्रैल को दुनिया भर में 'विश्व पुस्तक दिवस' मनाया जाता है। इसे पहली बार 23 अप्रैल 1995 में मनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षित एवं जागरूक बनाना है)

6. हाल ही में कितनी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 जांच की मंजूरी मिली है?


उत्तर    - 235 सरकारी और 86 निजी
( हाल ही में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आई सी एम आर सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं की मंजूरी देकर कोविड-19 जांच सुविधाएं लगातार बढ़ा रहा है। अभी तक 235 सरकारी प्रयोगशालाओं और 86 निजी प्रयोगशालाओं को कोविड-19 की जांच करने की मंजूरी दी गई है। आई सी एम आर ने अभी तक कोविड-19 का पता लगाने के लिए 34 रियल टाइम पी सी आर किट्स को सही पाया है)

7. हाल ही में कोल इंडिया लिमिटेड मौजूदा वित्‍त वर्ष में कितने टन कोयले का उत्‍पादन करेगा ?


उत्तर    - 71 करोड़
( हाल ही में कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि कोल इंडिया लिमिटेड मौजूदा वित्‍त वर्ष में 71 करोड़ टन कोयले का उत्‍पादन करेगा। श्री जोशी ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनज़र लॉकडाउन के बाद कोयले की मांग फिर बढ़ेगी। इसलिए कोल इंडिया लिमिटेड को 2023-24 तक एक अरब टन कोयला उत्‍पादन का लक्ष्‍य हासिल करने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया गया है)
 

8. हाल ही में भारत ने पडोसी और अन्‍य देशों को हइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन की कितनी गोली उपहार में दी है?


उत्तर    - 50 लाख
( हाल ही में भारत ने पडोसी और अन्‍य देशों को हइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन की पचास लाख गोली उपहार में दी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने बताया कि भारत पडोसी देशों और अन्‍य सहयोगी देशों को पेरासिटामोल की 13 लाख बीस हजार गोली उपलब्‍ध करा रहा है। भारत कुल मिलाकर 38 करोड़ तीस लाख रुपए की दवाएं और अन्‍य उपकरण उपहार में दे रहा है)
 

9. हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने किस विषय पर वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया है ?


उत्तर    - देखो अपना देश
( हाल ही में पर्यटन मंत्रालय 'देखो अपना देश' के समग्र विषय पर वेबिनार की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्‍य भारत के विभिन्‍न पर्यटन स्‍थलों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसमें कम प्रचलित स्‍थलों के बारे में जानकारी और उन प्रचलित स्‍थलों के बारे में लोगों को बताना है, जिसके बारे में लोग कम जानते हैं। इसके अतिरिक्‍त पहुंच वाले पर्यटन विषयों पर वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं। श्रृंखला के छठे वेबिनार का आयोजन पिछले महीने की 22 तारीख को भारत सभी के लिए समावेशी गंतव्‍य स्‍थल बनाने पर किया गया था। इस वेबिनार को दुनिया भर के 17 सौ से अधिक लोगों ने सुना था।)



आज का प्रश्न


  • Q. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कौन से COVID-19  लैब का उद्घाटन किया है ?


कल के प्रश्न का उत्तर


Q. हाल ही में BWF 'आई एम बैडमिंटन' जागरुकता अभियान की दूत कौन बनीं है?

उत्तर - पीवी सिंधु

Post a Comment

0 Comments