23 April 2020 Current Affairs



current affairs, gk questions, current affairs today, current affairs in hindi, gk questions in hindi, gk in hindi , gk today current affairs , current gk, lucent gk, current affairs in india, current affairs quiz, today current affairs in hindi, daily current affairs, lucent's general knowledge, current affairs pdf, gk current affairs, gk question answer in hindi, gktoday in hindi, general knowledge in hindi, latest current affairs, current affairs questions, current gk questions, gktoday hindi, sarkari result com, सरकारी result, sarkar result, gk questions and answers, bankersadda, gk


23 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में भारत सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर उठाया सख्त कदम अब दोषी को कितने साल की सजा होगी?


उत्तर - 7 साल
( हाल ही में केंद्र सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए सख्त सजा का प्रावधान किया है। सरकार इसे लेकर अध्यादेश लाई है। अध्यादेश में हिंसा के दोषी के लिए छह महीने से सात साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है)
 

2. हाल ही में अमेरिका ने नए ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर कितने दिन की रोक लगाई है?


उत्तर- 60 दिन
( हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह देश में आव्रजन को अस्थायी रूप से निलंबित करने के अपने कार्यकारी आदेश के तौर पर अगले 60 दिन के लिए नए ग्रीन कार्ड जारी करने या वैध स्थायी निवास की अनुमति देने की प्रक्रिया पर रोक लगा रहे हैं। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि हालांकि इस कदम का उन लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा जो अस्थायी तौर पर देश में आ रहे हैं)

3. हाल ही में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को किन अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा ?


उत्तर- सभी अस्पतालों में
( कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कैबिनेट ने कई अहम फैसले लिए हैं। केंद्र सरकार ने यह साफ कर दिया है कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का सभी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा। सरकार ने यह भी साफ किया है कि गैर पैनल वाले अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत के लाभार्थी मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं)

4. हाल ही में पीएम मोदी कोरोना से निपटने में कौन से नेता बने है?


उत्तर - विश्वनेता
( हाल ही में दुनिया में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने वालों में पीएम मोदी सबसे आगे हैं। इस रेटिंग के लिए 1 जनवरी 2020 से 14 अप्रैल 2020 तक लोगों से दुनिया के दूसरे नेताओं से संबंधित सवाल पूछे गए)

5. हाल ही में RBI ने किसानों के लिए फसल ऋण पर ब्याज सहायता योजना को कब तक बढ़ा दिया है?


उत्तर- 31 मई
( हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से किसानों के लिए लघु अवधि फसल ऋणों के लिए घोषित सभी रियायत 31 मई तक बढाने को कहा)

6. हाल ही में विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया गया है?


उत्तर– 22 April
( हाल ही में 22 अप्रैल के दिन ‘पृथ्वी दिवस’ यानि‘ अर्थ डे’ मनाने की शुरूआत की गई थी। 1970 में शुरू की गई इस परंपरा को 192 देशों ने खुली बांहों से अपनाया और आज लगभग पूरी दुनिया में प्रति वर्ष पृथ्वी दिवस के मौके पर धरा की धानी चुनर को बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया जाता है)
 

7. हाल ही में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लॉकडाउन के बीच अपना कौन सा जन्मदिन मनाया है?


उत्तर  - 94वां 
( हाल ही में ब्रिटेनकी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मंगलवार को विंडसर कासल में अपना 94वां जन्मदिन निजी तौर पर सादगी से मनाया।लॉकडाउन के मद्देनजर उन्होंने सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया था)

8. हाल ही में भारत सरकार ने जारी किया चैलेंज, Zoom जैसा ऐप बनाने पर कितने रुपये का इनाम रखा गया है?


उत्तर- 1 करोड़
( हाल ही में केंद्र सरकार की वेबसाइट mygov.in पर जारी किए गए इस ऐप चैलेंज में Zoom ऐप जैसे  बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही यह जानकारी दी गई है कि चैलेंज में जीतने वाली टीम को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। चैलेंज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 30 अप्रैल है। यानि जो भी इस चैलेंज में हिस्सा लेना चाहता है उसे 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद 29 जून को सरकार रिजल्ट की घोषणा करेगी। जीतने वाली टीम को केंद्रीय सूचना एंव तकनीकी मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट और 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा)

9. हाल ही में WhatsApp ने लॉकडाउन के दौरान कौन से स्टीकर पैक की शुरुवात की है?


उत्तर- Together At Home
( हाल ही में लॉकडाउन के बीच इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने यूजर्स के लिए खास टुगैदर एट होम नाम (Together At Home) का स्टीकर पैक लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने डब्ल्यूएचओ (WHO) के साथ साझेदारी की है)

 आज का प्रश्न  


Q. हाल ही में BWF 'आई एम बैडमिंटन' जागरुकता अभियान की दूत कौन बनीं है?

 

 कल के प्रश्न का उत्तर     -3 मई तक

Post a Comment

0 Comments