22 April 2020 Current Affairs
1. हाल ही में राजस्थान सरकार डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किस ऐप के साथ मिलकर कार्य करेगी ?
उत्तर - आयु ऐप
( हाल ही में राजस्थान सरकार ने लोगों के हित में अग्रणी आयु और सेहत साथी ऐप के साथ विशेष साझेदारी की है। आयु ऐप के माध्यम से लॉकडाउन और महामारी से परेशान 68 मिलियन लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेने और दवाइयाँ मंगवाने में मदद मिलेगी)
2. हाल ही में सिंगापुर ने कब तक लॉकडाउन बढ़ाने का किया ऐलान किया है?
उत्तर - 1 जून
( हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिंगापुर ने 1 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है)
3. हाल ही में कितने गांव व पंचायतों में मनरेगा कार्यो की हुई शुरुआत हो गयी है?
उत्तर - 136
( हाल ही में शासन के निर्देशों के बाद जिले के ग्रामीण अंचलों में मनरेगा कार्यों की शुरुआत सोमवार को हुई। इस दौरान 136 ग्राम पंचायतों में मस्टरोल जारी किए गए। इसमें 1572 नरेगा श्रमिकों को लगाया गया है।)
4. हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ ने कौन सा ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर - कोच विकास कार्यक्रम
( हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने मिलकर सोमवार को मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के नेतृत्व में आनलाइन कोच विकास कार्यक्रम शुरू किया है)
5. हाल ही में एआरआई के शोधकर्ताओं ने बैक्टीरिया की खोज के लिए कौन सा बग बनाया है?
उत्तर - स्निफर बग
( हाल ही में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत आने वाले आघारकर अनुसंधान संस्थान (एआरआई) ने बैक्टीरिया का पता लगाने के लिए तेज और किफायती सेंसर विकसित किया है। इस सेंसर को स्निफर बग नाम दिया गया है। यह पोर्टेबल है और 30 मिनट में एक मिलीलीटर से भी कम के नमूने में 10 बैक्टीरिया कोशिकाओं का पता लगा सकता है।)
6. हाल ही में एयरटेल अपने कितने रिटेल फ्रैंचाइजी के कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन देगी?
उत्तर - 25,000
( हाल ही में भारती एयरटेल ने अपने वितरकों और रिटेल फ्रैंचाइजी के करीब 25,000 कर्मचारियों को अप्रैल के लिए मूल वेतन देने का फैसला किया है, ताकि वे कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए किए गए लॉकडाउन से पैदा हुए अप्रत्याशित हालात का सामना कर सकें)
7. हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक दिन में कितने पीपीई तैयार किए है?
उत्तर- 1000
( हाल ही में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रेलवे अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। रेलवे कारखानों में पर्सनल प्रोटेक्टिव ईक्विपमेंट (पीपीई), मास्क व सैनिटाइजर बनाया जा रहा है जिससे कि कोरोना संक्रमितों के इलाज, क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की देखभाल व अन्य जरूरी सेवा में लगे लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके)
8. हाल ही में बीएमडब्ल्यू (BMW ) इंडिया के सीईओ रुद्रतेज सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया, वह कितने वर्ष के थे?
उत्तर- 46 वर्ष
( हाल ही में जानी मानी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रुद्रतेज सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 20 अप्रैल को बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ रुद्रतेज सिंह का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है)
9. हाल ही में लाइफलाइन उड़ान ने कुल कितने किमी हवाई दूरी तय कर चुका है?
उत्तर- 3 लाख किमी
( हाल ही में लाइफलाइन उड़ान ने लगभग 507.85 टन आवश्यक चिकित्सा कार्गो के परिवहन के लिए तीन लाख किलोमीटर हवाई दूरी तय की है )
0 Comments