21 April 2020 Current Affairs
1. हाल ही में दूरदर्शन हाईस्कूल और इंटर का कोर्स पूरा करने के लिए कितने घंटे की ऑनलाइन क्लास कराएगा?
उत्तर- 2 घंटे
( हाल ही में लॉकडाउन में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थियों का कोर्स पूरा कराने के लिए कक्षाओं का विषयवार सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। विद्यार्थी घर पर बैठे ही दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण देखकर क्लासेज अटेंड कर सकेंगे। शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने भी इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। जल्द ही क्लासेज शुरू होगीं।)
2. हाल ही में NASA अगले महीने कौन सा पहला रॉकेट लॉन्च करेगा?
उत्तर– Space X रॉकेट
( हाल ही में नासा ने घोषणा की है कि वह स्पेस एक्स के एक रॉकेट के जरिए दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को 27 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजेगा। यह पिछले करीब एक दशक में से भेजा जाने वाला पहला ऐसा अंतरिक्ष यान होगा जिसमें अंतरिक्ष यात्री सवार होंगे)
3. हाल ही में एफसीआई ने लॉकडाउन के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में कितने टन पीडीएस अनाज की पूर्ति की है?
उत्तर- 3.51 लाख
( हाल ही में 20 अप्रैल भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने लॉकडाउन के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में राशन की दुकानों के जरिए गरीबों को खाद्यान्न देने के लिए लगभग 3.51 लाख टन खाद्यान्न की आपूर्ति की है।)
4. हाल ही में अलीबाबा क्लाउड सेवाओं में कितने डॉलर का निवेश करेगा?
उत्तर- 28 अरब डॉलर
( हाल ही में चीन में कोरोनोवायरस प्रकोप से व्यापार सॉफ्टवेयर की मांग में उछाल को देखकर अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड ने कहा कि वह अगले 3 वर्षों में क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में 200 अरब युआन (28 अरब डॉलर) का निवेश करेगी।)
5. हाल ही में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने अपना नया घर कितने करोड़ में खरीदा है?
उत्तर - 121.6 करोड़
( हाल ही में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने न्यूयॉर्क में एक नया घर खरीदा है। उन्होंने यहां तीन हजार स्कवॉयर फुट में 16 मिलियन डॉलर (करीब 121.6 करोड़ रुपये) में नया घर खरीदा है। इस घर में तीन बेडरूम और तीन बाथरूम हैं।)
6. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?
उत्तर - 89 साल
( हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का 20 April 2020 को हो गया. 89 साल के आनंद सिंह बिष्ट ने सोमवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली के एम्स में 13 मार्च से इलाज चल रहा था)
7. हाल ही में प्लाज्मा थैरेपी पर शोध के लिए आइसीएमआर को कितने संस्थानों से आवेदन मिले है?
उत्तर - 99
( हाल ही में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) को कोविड-19 के इलाज के लिए ठीक हो चुके मरीज के खून के प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल करने में कई भारतीय संस्थानों ने रुचि दिखाई है। परिषद को ऐसे 99 संस्थानों के आवेदन मिले हैं, जो इलाज को और अधिक नियंत्रित व सुरक्षित वातावरण में प्रयोग करके देखने में सहयोग करने के इच्छुक हैं।)
8. हाल ही में कोरोना वायरस संकट में आईएमएफ पाकिस्तान को कितने डॉलर देगा?
उत्तर -1.4 अरब डॉलर
( हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों को देखते हुये भुगतान संतुलन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान को 1.386 अरब अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता जारी करने को मंजूरी दे दी।)
9. हाल ही में तेलांगना सरकार ने राज्य में कब तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है?
उत्तर - 7 मई
( हाल ही में देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच तेलांगना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाकर 7 मई कर दिया है।)
10. हाल ही में देशभर में कितने केंद्रीय विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया है?
उत्तर - 80 केंद्रीय विद्यालय
( हाल ही में लॉकडाउन के इस दौर में जहां छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में स्कूल परिसर को क्वारंटाइन सेंटर में बदल दिया गया है। देशभर में अकेले केंद्रीय विद्यालय के 80 परिसरों को क्वारंटाइन केंद्र में बदला गया है)
0 Comments