10 April 2020 Current Affairs

10 April 2020 Current Affairs

10 April 2020 Current Affairs


1. हाल ही में सरकार ने कोविड-19 आपातस्थिति से निपटने के लिए कितने रुपये मंजूर किए गये हैं?

उत्तर - 15 हजार करोड़
(केन्‍द्र ने कोविड-19 महामारी से उत्‍पन्‍न आपात स्थिति से निपटने और स्‍वास्‍थ्‍य तैयारियों के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मंजूदी दी है। इसमें से सात हजार सात सौ 74 करोड़ रुपये महामारी से उत्‍पन्‍न आकस्मिक स्थिति से तुरंत निपटने के लिए उपयोग किये जायेंगे जबकि शेष राशि मिशन मोड के तहत एक से चार वर्ष के लिए उपयोग की जायेगी। )

2. हाल ही में ओडिशा में लॉकडाउन कब तक बढाया गया?

उत्तर -  30 अप्रैल
( ओड़िसा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि इस महीने की 30 तारीख तक बढ़ा दी है, जो 15 अप्रैल को खत्म होने जा रही थी।)

3. हाल ही में सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिये किस प्‍लेटफॉर्म पर समेकित सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण पोर्टल आईजीओटी शुरू किया हैं?

उत्तर - दीक्षा प्‍लेटफॉर्म 
( सरकार ने कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिये मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दीक्षा प्‍लेटफॉर्म पर समेकित सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण पोर्टल आईजीओटी शुरू किया है। इस पोर्टल पर स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और कार्यकर्ताओं को कोविड-19 से निपटने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। )


4. हाल ही में किस राज्य कि पुलिस ने “रक्षा सर्व” नाम की ऐप कों लॉन्च किया हैं?

उत्तर-  छत्तीसगढ़ पुलिस
(हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने COVID -19 के कारण क्वारंटाइन किए गए लोगों कों ट्रैक करने के लिए “रक्षा सर्व” नाम की ऐप कों लॉन्च किया हैं। छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा राज्यपाल अनुसुइया उइके हैं।)

5. हाल ही में रेलवे ने ज़रूरी सामानों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए नियत समय वाली कौन सी रेल गाडी की शुरुवात की है?

उत्तर- पार्सल ट्रेनें
( रेलवे ने ज़रूरी सामानों की आवाजाही सुचारू बनाए रखने के लिए नियत समय वाली पार्सल ट्रेनें शुरू की हैं। इससे आम लोगों, उद्योगों और कृषि के लिए आवश्‍यक वस्‍तुओं की उपलब्‍धता में वृद्धि होने का अनुमान है। रेलवे ने 58 मार्गों पर ऐसी एक सौ नौ पार्सल ट्रेनें शुरू की हैं।)

6. हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या लागू किया हैं?

उत्तर - एस्मा
( मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में नोवेल कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम - एस्मा लागू कर दिया है।)

7. हाल ही में विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर - 15 मार्च
( हाल ही में विश्‍व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस 15 मार्च को मनाया गया है। यह दिवस हर वर्ष 15 मार्च को उपभोक्‍ताओं के अधिकारों और आवश्‍यकताओं के प्रति विश्‍व में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।)

8. हाल ही में तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने अगले महीने होने वाले कौन से कार्यक्रम को रद्द कर दिया है?

उत्तर - सांस्कृतिक कार्यक्रम
( तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अगले महीने होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है जिसमें काबुकी की परफार्मेंस और ओपेरा होना था। तोक्यो 2020 निप्पोन फेस्टिवल 18 अप्रैल को होना था। इसमें जापान के काबुकी अभिनेता एबिजो इचिकावा और इटली तथा उरूग्वे के ओपेरा सिंगर्स को भाग लेना था।)

9. हाल ही में बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय नारा अब क्या होगा?

उत्तर - जॉय बंगला
( बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय नारा अब जॉय बंगला होगा। बांग्‍लादेश के उच्‍च न्‍यायालय ने यह फैसला लिया। मंगलवार को उच्‍च न्‍यायालय के दो न्‍यायाधीशों की खंडपीठ ने इस संबंध में सभी संवैधानिक पदों पर काम कर रहे लोगों और राज्‍य के अधिकारियों को राष्‍ट्रीय दिवस और अन्‍य उचित अवसरों पर भाषण के अंत में जॉय बंगला कहने के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।)

10. हाल ही में आईटीटीएफ ने कोविड-19 महामारी के कारण टेबल टेनिस के सभी आयोजन स्‍थगित कब तक किये गये हैं?

उत्तर - 30 जून
( अंतर्राष्‍ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन -आईटीटीएफ ने कोविड-19 महामारी के कारण तीस जून तक टेबल टेनिस के सभी खेल आयोजनों को स्‍थगित कर दिया है और विश्‍व रैंकिंग जारी करने पर भी रोक लगा दी है। फेडरेशन की कार्यकारी समिति ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्‍पन्‍न स्थिति पर कल चर्चा की।)