1 May 2020 Current Affairs
1. हाल ही में यूजीसी ने जारी किये दिशा-निर्देश अब विश्वविद्यालयों में नये सत्र और वर्तमान सत्र कब से शुरू होंगे?
उत्तर- 1 अगस्त और 1 सितंबर से
( हाल ही में नये कैलेंडर में वर्तमान छात्रों के लिए 1 अगस्त से और नये दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए 1 सितंबर से सत्र आरंभ करने के लिए कहा गया है। साथ ही, नये छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया को 1 अगस्त से 31 अगस्त 2020 के बीच सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं)
2. हाल ही में अभिनेता ऋषि कपूर निधन हो गया वह कितने वर्ष के थे?
उत्तर- 67 वर्ष
( हाल ही में जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे)
3. हाल ही में स्व-सहायता समूहों ने कितने अधिक मास्क तैयार किए है?
उत्तर - 1 करोड
( हाल ही में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत देश में स्व-सहायता समूहों ने एक करोड़ से अधिक मास्क तैयार किए हैं)
4. हाल ही में चीन ने कब से संसदीय सत्र शुरू करने की घोषणा की है?
उत्तर- 22 मई
( हाल ही मेंचीन ने अपने वार्षिक संसदीय सत्र की 22 मई से शुरूआत करने की घोषणा की है. चीन में सरकारी कामकाज भी शुरू होने को है। राजधानी में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की सभा के दौरान प्रतिनिधि अहम कानूनों की पुष्टि करेंगे)
5. हाल ही में गूगल ने कौन सा वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप को लांच किया है?
उत्तर - Meet
( हाल ही में गूगल ने अपने Meet वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप को सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप के जरिए Zoom की तरह ही यूजर्स एक साथ 100 लोगों से कनेक्ट कर सकते हैं)
6. हाल ही में देश में कब तक रैपिड परीक्षण किट का निर्माण शुरू हो जाएगा?
उत्तर- मई के अंत तक
( हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ड़ॉक्टर हर्षवर्द्धन ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के रैपिड परीक्षण किट का निर्माण मई महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा)
7. हाल ही में कौन से न्यूजीलैंड क्रिकेटर 'बेस्ट ODI प्लेयर ऑफ द ईयर' बने है?
उत्तर - केन विलियमसन
( हाल ही में केन विलियमसन को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और उन्होंने पिछले साल अपनी टीम न्यूजीलैंड के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले साल किए गए उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कारों में साल का बेस्ट वनडे प्लेयर चुना गया)
"आज का प्रश्न"
Q. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म पर कौन सा ऑनलाइन स्टोर के लॉन्च किया है?कल के प्रश्न का उत्तर
Q. हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के नए चेयरमैन कौन होंगे?उत्तर- श्रीकांत माधव
0 Comments