सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न


सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

1.भारतीय सेना का सर्वोच्च पद जनरल है.

2. नेशनल टेनिस एकेडमी गुडगांव में स्थित है.

3. कावेरी जल विवाद किन निपटारे के लिए कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन 2 जून 1990 को किया गया था.

4. कल्पना चावला की मृत्यु 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया यान के दुर्घटना से हुई थी.

5. हेपेटाइटिस में शरीर का यकृत प्रभावित होता है.

6. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में है.

7. नमक की एक इकाई को जल में घोलने पर जमावबिंदु घटेगा.

8. प्रथम विद्युत रेलवे 1925 में चली थी.

9. ‘ लॉर्ड ऑफ रिंग्स; रिटर्न ऑफ किंगकुल 11आक्सर जीता था.

10. भारत में योजना अवकाश 1966 के सूखा के बाद हुआ.

11. सोमपैन्स निकोबार के निवासी है.

12. श्रीनगर झेलम नदी के किनारे स्थित है.

13. बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से कील नहर मिलती है.

14. जिम्बाबे को पहले दक्षिण रोडेशिया के नाम से जाना जाता है.

15. एसिटगमोटिज्म आंखों की एक बीमारी है.

16. सूर्य के परिक्रमण के कारण पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन होता है.

17. उत्तर पश्चिमी रेलवे का मुख्यालय जयपुर है.

18. पालक के पत्ते आयरन के प्रबल स्त्रोत है.

19. इंग्लैंड की मुद्रा पाउंड है.

20. भोजन की पाचन मुहँ से प्रारंभ होता है.

21. केंद्रीय गन्ना अनुसंधान केंद्र कोयम्बटूर में है.

22. मनुष्य का सामान्य रक्तचाप 120/ 80 होता है.

23. वाट को जूल प्रति सेकंड में प्रकट कर सकते हैं.

24. सुखोई एक प्रसिद्ध लड़ाकू विमान है.

25. ओजोन गैस से सड़ी मछली की गंध निकलती है.

26. तारों का रंग उन के ताप पर निर्भर करता है.

27. भारत में प्रथम पुर्तगाली गवर्नर का नाम फ्रांसीसी अलमेडा था.

28. कृत्रिम उपग्रह छोड़ने वाला प्रथम देश रूस है.

29. पौधे नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रूप में प्रयोग करते हैं

30. साइमन कमीशन को शवेत कमीशन कहा गया.

31. इनसेट-1A वर्ष 1982 में प्रक्षेपित किया गया.

32. पृथ्वी को नीला ग्रह कहा जाता है.

33. विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है.

34. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष एनी बेंसेट है.

35.गदर आंदोलन का संस्थापक लाला हरदयाल था

36. महात्मा गांधी नरेगा किसान आंदोलन चम्पारण में चलाया था.

37. मोहनजोदडो का अर्थमृतकों का टीलाहै .

38. शुंगराज वंश की स्थापना पुष्यमित्र ने की थी.

39. कबीर रामानंद के शिष्य थे.

40. शिवाजी के प्रशासन में निम्नत्तम प्रादेशिक इकाईग्रामका अध्यक्षपटेलहोता था.

41. ‘हरिजन सेवक संघके संस्थापक महात्मा गांधी थे.

42. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कारक टिम बर्नर्स-ली ने किया.

43. एक्स किरणों (X-Ray) की खोज डब्ल्यू रान्टजन ने की थी .

44. प्रोटोन का द्रव्यमान 1.672 x 10 -27 किलोग्राम होता है.

45. ठोस का सीधे वाष्प में परिवर्तित होने को उर्ध्वपातन (Sublimation) कहते है.

46. प्रोटीन कार्बनिक योगिक का उदाहरण है.

47. सबसे बड़ा और भारी स्तनधारी ब्लू व्हेल है.

48. वस्त्र के लिए कपास की खेती सबसे पहले भारत में की गई.

49. ‘पतंजलियोगसूत्र के संकल्प के लिए परिचित है.

50. ‘गायत्री मंत्रकी रचना विशवमित् ने की थी.